जसवंतनगर। बलरई थाना क्षेत्र के गांव नगला विशुन में युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
क्षेत्र के गांव नगला विशुन के रहने वाले रामवीर सिंह लोधी की पुत्री कुमारी चांदनी (18) ने बुधवार को आंगन में कुर्सी रखकर छत पर पड़े लोहे के जाल में दुपट्टा बांधकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि उस समय परिजन खेतों की तरफ गए थे। युवती ने फंदा लगाने से पहले घर के दरवाजे अंदर से बंद कर लिए थे। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच की। उपनिरीक्षक जसवंतसिंह मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन युवती के खुदकुशी करने की वजह नहीं बता पाए हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। (संवाद)