बसरेहर (इटावा)। क्षेत्र के एक गांव के बाहर मंगलवार रात मंदिर के पीछे युवती की छोटी बहन के पति ने अपने चार साथियों के उसे शराब पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बेसुध हालत में युवती को खेत में छोड़कर भाग गए। होश में आने पर देर रात युवती ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने देरी न करते हुए जीजा समेत पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कानपुर देहात के सिकंदरा कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने जानकारी देते हुए बताया कि वह सोमवार को दोपहर तीन बजे बसरेहर क्षेत्र के एक गांव में अपनी छोटी बहन के घर आई थी। मंगलवार शाम को वह बहन के घर से अपने मायके चौबिया थाने क्षेत्र स्थित गांव जाने लगी। रास्ते में उसके जीजा मिले और उसे गांव के बाहर मंदिर के पीछे ले गए और उसे शराब पिलाकर मंदिर के पीछे खेतों में उससे चार साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष सनत कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात शराब के नशे में धुत थाने पहुंची युवती ने सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी दी। युवती ने अपने जीजा व चार साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद युवती का मेडिकल कराया गया। युवती के जीजा अखिलेश कुमार उसके चार साथी धारा सिंह, नरेंद्र, प्रदीप, वकील समेत पांचों को गिरफ्तार कर दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।