संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 08 Aug 2023 11:56 PM IST
इकदिल। थाना क्षेत्र के गांव लोहिया दौलतपुर के सामने रेलवे ट्रैक पर ऑटो चालक का बिना सिर के शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। धड़ से अलग सिर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है।
मंगलवार सुबह गांव लोहिया दौलतपुर के सामने पिलर नंबर 1151/1 के पास ग्रामीणों को शव मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटे हुए धड़ को कब्जे में लिया। कुछ दूरी पर खड़े ऑटो के जरिए शव की शिनाख्त हुई। थाना फ्रेंडस कॉलोनी मोहल्ला अशोक नगर सहरिया के रहने वाले मुकेश बाबू शर्मा (40) पुत्र राधेश्याम शर्मा के रूप में शिनाख्त की गई है। जिसका सिर गायब होने पर पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन सिर बरामद नहीं हो सका। अनुमान लगाया गया कि सिर को कुत्ते उठा ले गए।
मृतक के बड़े भाई मनोज शर्मा ने भाई की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी रश्मी ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे पति घर से ऑटो लेकर निकले थे देर शाम तक वापस न आने पर उसने पति को फोन किया फिर पति ने कुछ देर बाद आने को कहा था। लेकिन देर रात तक उसने आस देखी जब मंगलवार सुबह जागी तो उसे ट्रेन से कटे होने की पति की सूचना मिली घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक दो भाई थे बड़ा भाई मनोज शर्मा, और मृतक घर का छोटा बेटा था। मृतक मुकेश की शादी 13 साल पहले इसी थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी से हुई थी। मृतक की बेटी वैष्णवी, बेटे आदित्य व आयुष, पत्नी रश्मी और मां राजवंती का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया की पीड़ित परिजनों के तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि हत्या हुई है या आत्महत्या है।