उदी। रोक के बावजूद पशु मेले का आयोजन करने पर आयोजकों के खिलाफ एसडीएम के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसडीएम ने हिदायत दी है कि 31 तक कोई भी पशु मेले का आयोजन न करें।
लंपी वायरस की रोकथाम के मद्देनजर प्रशासन ने 31 अक्तूबर तक जिले में लगने वाले पशु मेलों पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद कामेत में पशु मेले का आयोजन किया गया। सूचना पर गुरुवार को एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव, सीओ जसवंतनगर अतुल प्रधान और बढ़्पुरा थाना पुलिस ने पशु मेला बाजार को बंद कराया।
एसडीएम सदर ने बताया कि लंपी वायरस रोकने के लिए सभी पशु मेला बाजारों को 31 अक्टूबर तक के लिए प्रतिबंधित किया गया है। सभी पशु बाजारों के आयोजकों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके बाद भी गुरुवार को ग्राम पंचायत कामेत मे पशु मेला बाजार लगाया गया था। इसकी सूचना पर मेला में पहुंचकर उसे बंद कराया गया। वहीं, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की ओर से मेला संचालन करने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना बढ़पुरा मे मुकदमा दर्ज कराया गया है।