इटावा। शुक्रवार सुबह से शुरू हुई करीब चार घंटे की बारिश की वजह से जिला सेवायोजन कार्यालय में आयोजित हुआ रोजगार मेले पर भी असर पड़ा। बारिश की वजह से कम संख्या में अभ्यर्थी आए। मेले में 11 कंपनियों को प्रतिभाग करना था, लेकिन दो कंपनियां नहीं आई। जबकि मेले में 1092 अभ्यर्थियों को आना था, आए सिर्फ 373 अभ्यर्थी।
शुक्रवार को जिला सेवायोजन कार्यालय व मॉडल करियर सेंटर की ओर से जिला सेवायोजन कार्यालय में शुक्रवार को रोजगार मेला लगाया गया। इसमें नौ कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इसमें 373 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए, इनमें 116 का चयन हुआ।
प्रभारी सेवायोजन अधिकारी शुभम वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के समक्ष 37 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 14 का चयन हुआ। जेनबक्राॅप्सीएंस प्राइवेट लिमिटेड के समक्ष 29 अभ्यर्थी आए, जिसमें 11 का चयन हुआ। डाबर आयुर्वेदिक एंटरप्राइजेज के प्रतिनिधियों ने 52 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेने के बाद 20 का चयन किया गया।
इंटास बायोटेक हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के समक्ष 63 अभ्यर्थी आए, इनमें से 28 का, एसबीआई जीवन बीमा निगम निगम लिमिटेड के समक्ष 46 अभ्यर्थी आए, इनमें से 14 का, एलआईसी इटावा के समक्ष 38 अभ्यर्थी आए, इनमें से सात, बजाज कैपिटल के समक्ष 49 अभ्यर्थी आए, इनमें से 11, एडीको प्राइवेट लिमिटेड के समक्ष 27 अभ्यर्थी आए, इनमें से सात का, एएस वर्ड ग्रुप के समक्ष 32 अभ्यर्थी आए, इनमें से छह अभ्यर्थियों का चयन हुआ। बारिश की वजह से रोजगार मेला में काफी कम संख्या में अभ्यर्थी आए। चयनित अभ्यर्थियों को आठ हजार से लेकर 16,300 रुपये महीना मानदेय मिलेगा।