संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 05 Sep 2023 11:40 PM IST
इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के जुगरामऊ चौराहे के पास रोडवेज बस की टक्कर से ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
मंगलवार देर शाम करीब छह बजे जुगरामऊ चौराहा के पास फर्रुखाबाद जा रही रोडवेज बस ने सामने से आ रहे सवारियों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ऑटो सवार ममता देवी (38) पत्नी उमेश चंद्र निवासी पिलखर थाना इकदिल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ऑटो चालक अंशुल (22) पुत्र विनती राम निवासी ग्राम महोला थाना वैदपुरा, सुनीता पत्नी नजर सिंह अकबरपुर गांव थाना चौबिया, पिंकी पत्नी विपिन कुमार निवासी मूंज रम्पुरा चौबिया, मालती देवी पत्नी रामचंद्र निवासी मूंज रम्पुरा चौबिया व जितेंद्र पुत्र अशोक कुरखा गांव थाना ऊसराहार गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो चालक अंशुल की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसा स्थल पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज चालक को हिरासत में लेकर बस और ऑटो को थाने भिजवाया।