संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Wed, 29 Nov 2023 12:26 AM IST
शिकोहाबाद। रोडवेज बस में सोमवार देर शाम मथुरा में यातायात पुलिस में तैनात सिपाही और परिचालक के बीच टिकट को लेकर जमकर मारपीट हुई। इससे बस में बैठी सवारियों में खलबली मच गई। चालक ने बस नौशहरा के पास हाईवे किनारे खड़ी पुलिस टीम के पास रोक दी। जहां से पुलिस दोनों ही पक्षों को थाने ले गई। जहां पूछताछ चल रही थी।
जनपद मैनपुरी के थाना करहल निवासी रवि कुमार (26) सैफई डिपो की बस में परिचालक है। वह सोमवार देर शाम रोडवेज बस में आगरा से सैफई तक की डयूटी कर रहे थे। बस को चालक उदयवीर चला रहा था। परिचालक का आरोप है कि जब बस फिरोजाबाद पहुंची, तभी बस में मथुरा में यातायात पुलिस में तैनात कर्मवीर (47) निवासी भनूपुरा थाना सिरसागंज दो बच्चों को लेकर सिरसागंज जाने के लिए सवार हो गए। जब उसने टिकट काटना चाही तो दोनों बच्चों की एक टिकट लेने की जिद पर अड़ गया। इसे लेकर विवाद हो गया।
देखते ही देखते परिचालक और बस में सवार सिपाही में हाथापाई शुरू हो गई। आरोप है कि सिपाही ने फोन कर कुछ लोगों को रास्ते में बुला लिया। जिन्होंने बस में घुसकर पिटाई की। पिटाई होते देख चालक उदयवीर बस को तेजी से भगा ले गया। जिसने नौशहरा पुलिस के पास हाईवे किनारे खड़ी पुलिस को देखकर बस रोक दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले गई। वहीं, सिपाही कर्मवीर का आरोप है कि कंडक्टर ने अभद्रता की थी, जिसके चलते मारपीट की थी। वह बस को सीधे सैफई ले जाने की बात कर रहा था। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए थाने में बैठा लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है।