संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Thu, 10 Aug 2023 12:24 AM IST
जसवंतनगर। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों की समस्या को लेकर पदाधिकारियों ने डीएम को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।
तहसील अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में किसानों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रोस्टर के अनुसार 18 घंटे बिजली मिलनी चाहिए। अभी मात्र 10 घंटे ही बिजली मिलती है। मंडी में पल्ला सिस्टम खत्म किया जाए। इलेक्ट्रिक कांटे से तौल की जाए। बिजली बिलिंग में अनियमितताएं हैं। इसे ठीक कराया जाए। तहसील लेखपालों की ओर से किसानों को परेशान न किया जाए। छुट्टा पशुओं से किसानों को राहत दिलाई जाए। ग्राम जोनई में जलभराव की भीषण समस्या है। उसे सही कराने के साथ ही सरकारी ट्यूबवैलों को सही कराया जाए। सौभाग्य योजना के तहत लाइट की व्यवस्था कराने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में जयदयाल, यादराम, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, मनु सिंह, जितेंद्र कुमार, सुधीर कुमार, कायम सिंह, बंगाली बाबू, सनोज कुमार आदि है।