बकेवर। कस्बा लखना निवासी अभय प्रताप सिंह ने कनाडा के विनपेग शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2023 मुक्केबाजी प्रतियोगिता के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। अभय ने संघर्षपूर्ण मुकाबला करते हुए फाइनल मे कनाडा के मुक्केबाज नील कार्सवेल को दूसरे राउंड में नॉक आउट से हराया।

अभय चौहान एसएसबी (शस्त्र सेना बल) में दिल्ली में तैनात हैं। मुक्केबाजी प्रतियोगिता में पिछले 27 जुलाई को कनाडा गए थे, जहां 28 जुलाई से प्रतियोगिता में भाग लिया। आगरा में तैनात अभय के बड़े भाई विनय प्रताप सिंह चौहान ने फोन से दी जानकारी में बताया कि और 28 जुलाई से कनाडा के विनिपेग शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2023 में संघर्षपूर्ण मुकाबले करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। तीन जुलाई को फाइनल में अभय का मुकाबला मेजबान कनाडा के मुक्केबाज नील कार्सवेल से हुआ। वहां उन्होंने अपने मुक्कों की ताकत दिखाई और 92 किलोभार वर्ग में स्वर्ण अपनी झोली में डाल लिया। मुकाबले के दूसरे राउंड में कनाडा के बॉक्सर की अपने पंच से ऐसी हालत कर दी कि वह उठ नही सका और अभय को प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में उन्हें नॉक आउट आरएससी (रेफरी स्टॉप कॉन्टेस्ट) से विजेता घोषित किया गया। अभय ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। अभय चौहान के पिता बृजेन्द्र सिंह चौहान यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। इस समय मथुरा पुलिस लाइन में तैनात हैं। अभय प्रताप सिंह चौहान, स्पोर्ट्स कोटे से वर्ष 2018 मे एसएसबी दिल्ली में सिपाही के पद पर नौकरी ज्वाइन की। उसके बाद ऑल इंडिया पुलिस में दो बार कांस्य पदक एक बार रजत पदक हासिल किया। वर्ष 2022 में पुणे मे आयोजित ऑल इंडिया पुलिस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित करके भारतीय पुलिस बॉक्सिंग टीम का प्रतिनिधित्व किया। चार भाइयों में तीसरे नंबर के अभय की शुरुआती शिक्षा लखना में हुई उसके बाद पिता की सर्विस के चलते आगे की पढ़ाई आगरा से हुई। बॉक्सिंग की प्रेरणा अभय को अपने मामा चंद्रराज चौहान से मिली। उसके बाद बॉक्सिंग भविष्य की शुरुआत आगरा बॉक्सिंग अकादमी में हुई।

डायरेक्टर और प्रशिक्षक राहुल सिंह ने अभय की प्रतिभा को निखारा। इसके चलते अभय ने शुरुआत के दौर में जिला व राज्य स्तर की कई प्रतियोगिताओं में अपने दमदार पंच का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया। उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ ने बड़ी उपलब्धि बताया और परिजनों को शुभकामनाएं दीं।

अभय चौहान से कस्बा लखना के काहरान मुहाल के रहने वाले हैं। मूलरूप से उनका परिवार लखना से करीब बीहड़ी गांव नंदगवा के रहने वाले हैं। वर्तमान में पिता व भाई के नौकरी करने के कारण पूरा परिवार आगरा में शमशाबाद में गोकुल विहार कालोनी में रह रहा हैं। लखना में घर पर लगातार आनाजाना है। अभय की इस उपलब्धि पर कस्बा लखना व नंदगवा गांव के लोगों भारी प्रसन्नता है। डाॅ. राजेश सिंह चौहान, एमएस चौहान प्रबल प्रताप सिंह चौहान, राम कुमार सिंह, संजू चौहान, संतोष सिंह चौहान सहित कस्बा के लोगों के प्रसन्नता व्यक्त की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *