जसवंतनगर। क्षेत्र में हाईवे पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें तीन किशोर लग्जरी कार से खतरनाक स्टंटबाजी करते दिख रहे हैं। जिस पर पुलिस की नजर पड़ी तो पुलिस ने जानकारी प्राप्त कर गाड़ी को थाने लाकर सीज की कार्रवाई कर दी। पुलिस ने बताया कि वायरल रील में तीन किशोर स्कार्पियो गाड़ी से रात को बर्थ डे पार्टी से वापस लौट रहे थे। इस दौरान हाईवे पर वे शीशे खोलकर उनमें बाहर की ओर लटकर स्टंट कर रहे थे। इसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। इसकी जानकारी जैसे ही प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी को मिली उन्होंने गाड़ी का पता लगाने के लिए चौकी इंचार्ज ध्यानेंद्र प्रताप सिंह को भेजा उन्होंने बस स्टैंड के पास से स्कॉर्पियो को धरपकड़ा और उसे थाने लाकर सीज कर दिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस तरीके के यदि मामले सामने आते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।(संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *