फोटो 23-बकेवर नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में शामिल होने के लिए बुलाए गए सभासद व चेयरमैन। संवाद
– नगर पंचायत बोर्ड की पिछली बैठक में प्रस्तावित कार्य न होने से सभासद नाराज
– बोर्ड की बैठक पूरी होने के बाद सभासद बिना हस्ताक्षर किए ही चले गए
संवाद न्यूज एजेंसी
बकेवर। नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक में पहुंचे नगर पंचायत के सभासदों ने बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया। सभासदों का कहना था कि बोर्ड की पिछली बैठक में लाइटें लगवाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी थी। इसके बाद भी अब तक कुछ नहीं किया गया। साथ ही वार्डों में गंदगी के ढेर लगे हैं। त्योहार पर सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह बेपटरी है। उधर, अध्यक्ष नगर पंचायत प्रशासन का कहना है बोर्ड की बैठक पूरी होने के बाद सभासद बिना हस्ताक्षर किए ही चले गए।
बोर्ड में पुरानी प्रस्ताव पर चर्चा हुई। नया कोई प्रस्ताव बुधवार की बोर्ड की बैठक में नहीं लिखा जा सका। इससे पहले ही हंगामा के बाद सभासद बैठक के बाहर निकल गए। सभासदों ने बैठक में नगर पंचायत की ओर से रक्षाबंधन के त्योहार पर भी मिठाई का डिब्बा भी न दिए जाने का आरोप लगाया। बुधवार को बकेवर नगर पंचायत की मासिक बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी।
चेयरमैन बकेवर विवेक यादव उर्फ सन्नी अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक शुरू हुई। बोर्ड की बैठक में पहुंचे नगर पंचायत के सभासदों ने पिछली बैठक के प्रस्तावों के कामों के न होने का मुद्दा उठाया बैठक में नई प्रस्तावों के लिखने के पहले ही पुराने प्रस्तावों पर चर्चा होने लगी। सभासदों महेंद्र दोहरे, दीपक राजपूत, अंबेडकर नगर के सभासद विकास ने कहा कि पिछले में बैठक में लिखे प्रस्ताव पर कोई काम आज तक नहीं होने से बैठक का सभी सभासदों ने बहिष्कार कर दिया।
सभासद महेंद्र ने वार्डों में लाइट की व्यवस्था व सफाई न होने का आरोप लगाया। सभासद दीपक ने नगर के वार्डों में कोई पुलिया आदि का निर्माण न कराए जाने का आरोप लगाया। सभासद विकास ने आउटसोर्सिंग से तैनात कर्मियों के दो माह काम करने पर रजिस्टर में तीन माह अंकित होने का आरोप लगाया। सभासदों की कोई बात नहीं सुनी जाती है।
इस पर कुछ ही देर में आधे से अधिक सभासद बैठक से बाहर आ गए। चेयरमैन विवेक यादव ने बताया कि बैठक पूरी हुई थी। नया कोई प्रस्ताव बैठक में नहीं लिखा गया। सभासद बैठक के बाद बिना हस्ताक्षर किए चले गए। सभी सभासदों के लिए रक्षाबंधन की मिठाई मंगवाई गई थी। नगर पंचायत के ईओ संजय पटेल ने बताया कि पहले जो लाइटें आई थी। उन 125 लाइटों को लगवा दिया गया है। आगे शासन से धनराशि मांग की गई है। सांसद प्रतिनधि श्रीभगवान पोरवाल भरथना, समस्त सभासदगण नगर पंचायत के कर्मचारी गण मौजूद रहे।
बोर्ड की बैठक हर माह न होने से सभासद नाराज
इटावा। एक दर्जन से अधिक सभासदों ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर बोर्ड की मीटिंग कराए जाने की मांग की है। सभासदों ने बताया कि नगर पालिका परिषद के बोर्ड की बैठक 26 मई को आहूत की गई थी। उसके बाद अगस्त माह तक कोई भी बोर्ड बैठक नहीं कराई गई है। नगर पालिका के नियमानुसार बोर्ड की मीटिंग हर माह होनी चाहिए। बोर्ड बैठने के हर माह सभासद सभी माध्यम अपने-अपने वार्ड की समस्यायों पर चर्चा और उनका समाधान होता रहता है। इसलिए बोर्ड की मीटिंग अति शीघ्र करवाई जाए। इस दौरान सुनील अंबेडकर जावेद हुसैन, निधि तोमर, सुनीता देवी, कुमार वैभव, शरद बाजपेई ,गुलशन परवीन ,सुनील यादव ,पुष्पा देवी ,कन्हैयालाल ,धर्मेंद्र मौजूद रहे।