संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sun, 06 Aug 2023 11:50 PM IST
चकरनगर। थाना क्षेत्र के डिभौली घाट पर यमुना नदी में एक वृद्ध का शव शनिवार देर शाम पानी में उतराता मिला। शव की कुछ समय में शिनाख्त कर ली गई, पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि यमुना नदी में मिले वृद्ध के शव की पहचान हरि किशोर मिश्रा पुत्र स्वरूप मोहल्ला शिवा कॉलोनी रामनगर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के रूप में हुई। बताया गया कि उक्त वृद्ध तीन अगस्त को घर से अचानक ला पता हो गए थे। जिनकी संबंधित थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। गुमशुदगी के मुताबिक ही पुलिस ने सूचना देकर परिजनों को मौके पर बुलाकर वृद्ध की शिनाख्त करवाई। वृद्ध के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं से सीधा परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।