संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 05 Sep 2023 11:53 PM IST
बकेवर। थाना क्षेत्र के लुधियानी गांव से दो सगी बहनें व एक युवती लापता हो गईं। तीनों स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंची। परिजनों ने काफी खोजबीन की पर कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस गुमशुदगी व अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर दोनों किशोरियों व युवती की तलाश में जुट गई है।
लुधियानी गांव निवासी कल्लू की दो पुत्रियां रुचि (13) व रचना (11) के अलावा छोटे सिंह की पुत्री रोशनी (18) सोमवार को घर से स्कूल जाने की कहकर घर निकली थीं। कल्लू की दोनों पुत्रियां गांव के ही एक निजी स्कूल में पढ़ती हैं। जबकि रोशनी कस्बा लखना के एक डिग्री कालेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। स्कूल की छुट्टी के बाद तीनों ही घर नही पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की परकोई पता नहीं चला।
मंगलवार को थाने पर पहुंचकर दोनों के परिजनों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। दो बहनें व एक युवती के लापता होने की सूचना पर एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह व सीओ विवेक जावला भी लुधियानी गांव जांच पड़ताल करने पहुंचे। थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि तीनों के लापता होने के संबंध में दोनों पिता के प्रार्थना पत्र पर गुमशुदगी व अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पता लगाने के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही खोज लिया जाएगा।