इकदिल। स्टीयरिंग जाम होने से लोडर अनियंत्रित होकर दाईपुरा गांव के पास पलट गया। हादसे में गया भोज में शामिल होने जा रहे 22 लोग घायल हो गए।

क्षेत्र के मुबारकपुर गांव से लोडर सवार गया भोज के लिए इकदिल स्वेता डेरी के पास गांव के रहने वाले संतोष फौजी के आवास पर जा रहे थे। सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे दाईपुरा गांव के बाहर तालाब के पास मोड़ पर लोडर की स्टेयरिंग जाम हो गई। इससे लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। लोडर पलटते ही चीख पुकार मच गई। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने दौड़कर लोडर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। घायल लोडर चालक अतुल शर्मा ने बताया कि अपने मौसा के घर गया भोज के लिए जा रहे थे। तभी हादसा हो गया। हादसे में पुष्पा (52), सरला (45), गोल्डी (17), धरमलाल (60), सुमन (43), पायल (14), वीर बहादुर (60), जावित्री (57), निशा (27), सक्षम (17), प्रियंका (32), कृष्णा लता (37), रानी (35), विमला (42), आकांक्षा (16), अभय (19),अंशुल (11), नीलम (19) मीनाक्षी (15), मीरा (35) घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। डॉक्टर की देखरेख में सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *