इटावा। हापुड़ की घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्राेश है। बुधवार को भी अधिवक्ताओं ने हड़ताल रखते हुए कचहरी में धरना प्रदर्शन करके नारेबाजी की। उन्होंने आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
डीबीए प्रवक्ता मीडिया प्रभारी विवेक द्विवेदी ने बताया कि जनपद हापुड़ प्रकरण में बार काउंसिल ऑफ उप्र के निर्देशानुसार डीबीए के अध्यक्ष बृजेश कुमार दुबे एवं महामंत्री राजेश कुमार यादव एवं सिविल बार एसोसिएशन इटावा के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार गुप्ता, महामंत्री राजेश राजपूत के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। सभी अधिक जुट होकर दोपहर 12 बजे से धरने पर बैठे और तीन बजे प्रदर्शन किया। दोनों बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों के नेतृत्व में राज्य सरकार को संबोधित एक मांग पत्र डीएम इटावा को सौंपा मांग पत्र के माध्यम से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम उत्तर प्रदेश में लागू कराने के लिए अधिवक्ता आंदोलन कर रहे है।
हापुड़ के दोषी प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई एवं पीड़ित एवं घायल अधिवक्ता साथियों को आर्थिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। अधिवक्ता आज भी न्यायिक कार्य से विरत रहे। किसी भी अधिवक्ता ने कोई न्यायिक कार्य नहीं किया। गुरुवार को भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। धरना प्रदर्शन करने वालों में अरविंद प्रताप सिंह, सत्येन्द्र पाल सिंह, गुरु प्रसाद द्विवेदी, अनिल कुमार वर्मा, मैराज अली खान, रीना यादव, अभय भदौरिया, राजू यादव, प्रदीप कुशवाहा, अमित चौरसिया, अनिल कश्यप, बृजेंद्र चतुर्वेदी, प्रमोद शाक्य, मनोज शाक्य, राघवेंद्र शर्मा, देवेंद्र पाल सिंह, पदमा मिश्रा, शहवार हाजिक, पुष्पा कुशवाहा, सुषमा गुप्ता, बिंदू सिंह, साधना सिंह, बीपी सिंह यादव आदि मौजूद रहे।