संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 26 Aug 2023 01:10 AM IST
वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
उदी। बढ़पुरा थाना क्षेत्र में चकरनगर मार्ग पर गाती गांव के पास बाइक सवार युवक को वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। शुक्रवार शाम बिजेन्द्र (35) पुत्र वीर सिंह निवासी चिमकुनी गांव थाना अछल्दा औरेया, बाइक से बढ़पुरा क्षेत्र के पूठन गांव में अपने मामा परशुराम के यहां जा रहे था। तभी रास्ते में उदी-चकरनगर मार्ग पर गाती गांव के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल हेलमेट लगाए हुए था और करीब एक घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों को जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। (संवाद)