संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Wed, 11 Oct 2023 01:08 AM IST
बसरेहर। बरेली हाईवे पर बहादुरपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। गश्त कर रही थाना पुलिस ने दोनों घायलों को बसरेहर सीएचसी में भर्ती कराया है।
बाइक सवार समीर पुत्र राजेश्वर निवासी फरेंजी थाना किशनी ने बताया कि अपने गांव के ही साथी करन पुत्र सालिगराम के साथ इटावा से दवा लेकर लौट रहे थे। तभी बहादुरपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक रोड के किनारे जा गिरी।
इसमें दोनों लोग घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर उनके परिजनों को सूचना कर दी गई है।