संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Thu, 21 Sep 2023 11:31 AM IST
आगरा व औरैया के ध्यानार्थ
वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, वृद्ध की मौत एक घायल
क्रासर
आगरा जिले में कचौरा के पास हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
इटावा। बाइक सवार बाबा और पौत्री के पति आगरा रोड पर कचौरा टंकी के पास वाहन की टक्कर से घायल हो गए। परिजन घायल वृद्ध को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं युवक का इलाज जारी है। वृद्ध अपनी पौत्री की पुत्री के जन्मदिन में शामिल होने जा रहे थे।
मंगलवार शाम बाइक सवार जवाहर (75) निवासी प्रतापपुर गांव थाना अजीतमल जिला औरैया पौत्री का पति सोनू निवासी गढ़ी जैतपुर आगरा के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। आगरा जिले में कचौरा टंकी के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को जैतपुर कलां सीएचसी ले गए। जहां जवाहर की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने इटावा जिला अस्पताल के लिए रेफर कराया। जिला अस्पताल में वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। जवाहर के पौत्र पुष्पेंद्र ने बताया कि उसके बाबा बहनोई सोनू की पुत्री के जन्मदिन में शामिल होने जा रहे थे। तभी हादसे के शिकार हो गए। जिला अस्पताल की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।