इटावा। भारत विकास परिषद इटावा तुलसी की ओर से एक महीने तक चलने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शनिवार से शुरू हुई। मानिकपुर मोड़ स्थित पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में मेरी माटी- मेरा देश नामक विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों की टोलियों ने आकर्षक रंगोली मिलकर बनाई। जिसमें यज्ञेश एवं ग्रुप को प्रथम, निशी एवं ग्रुप को द्वितीय, अनमोल शुक्ला एवं ग्रुप को तृतीय, सुनैना एवं ग्रुप को तृतीय पुरस्कार मिला। जबकि अदिति एंव ग्रुप को सांत्वना पुरस्कार मिला।
तुलसी शाखा के अध्यक्ष व प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश यादव ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में घर-आंगन बुहारकर लीपने के बाद रंगोली बनाने का रिवाज आज भी विद्यमान है। इस दौरान डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, संगठन सचिव अंजू चौधरी, पंकज कुमार सिंह चौहान, एवं मंजू सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे। तुलसी शाखा की सचिव मंजू सिंह ने विद्यालय परिवा एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।