संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Fri, 25 Aug 2023 12:35 AM IST

भरथना। बारिश के चलते फाल्ट होने से विद्युत एलटी लाइन टूटकर मुख्य मार्ग पर लटक गई। इससे कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित रहा। वहीं, मोहल्ला कल्यान नगर की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। कर्मचारियों ने केबल सही की तब कहीं चार घंटे बाद आपूर्ति बहाल हो सकी।

मोहल्ला मोतीगंज में रेलवे फाटक के पास गुरुवार सुबह करीब 10 बजे बारिश के दौरान फाल्ट होने विद्युत एलटी लाइन टूटकर मुख्य मार्ग पर लटक गई। तार लटककर नीचे आने से एक तरफ का आवागमन प्रभावित हो गया। मुख्य मार्ग पर टूट कर लटकी एलटी लाइन की सूचना वार्ड सभासद प्रबल कश्यप आदि ने विद्युत विभाग को दी। सूचना के काफी देर बाद पहुंचे विभाग के कर्मचारी करीब चार घंटे बाद केबल सही कर पाए। इसके बाद दोपहर करीब दो बजे आपूर्ति सुचारू हो सकी। जेई नीरज कुमार ने बताया कि केबल टूट गई थी। कर्मचारियों को भेजकर जुड़वाकर बिजली व्यवस्था को सुचारू कर दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *