इटावा। जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सोमवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर देश के विभाजन से जुड़ी चित्रों की प्रदर्शनी लगी। शुभारंभ स्वतंत्रता सेनानी कृष्ण लाल जैन के पौत्र व राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन ने फीता काट कर किया। जिसमें विभाजन के समय रेल से आने वाले लोगों और पीड़ितों की याद दिलाने वाले चित्रों को प्रदर्शित किया गया है।
उन्होंने बताया कि उनके बाबा बताते थे कि भारत के विभाजन के समय पाकिस्तान में रहने वाले लाखों लोग अपनी सम्पत्ति, रिश्तेदारों और परिजनों को छोड़कर रेलगाड़ी से भारत आए थे। उस समय पूरे देश ने उस विभीषिका को देखा था। इसलिए नई पीढ़ी के लिए इसे देखना और जानना बेहद जरूरी है। रेलवे ने दूसरी बार इस प्रदर्शनी को लगाया है। जो अगस्त तक लगी रहेगी। प्लेटफार्म नंबर एक पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के बाहर लगी इस स्मृति प्रदर्शनी का लोग कभी भी आकर अवलोकन कर सकते हैं।
इस मौके पर रेलवे के अधिकारियों ने आकाशदीप जैन को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना, मुख्य कर्मचारी एवं हित निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा, चीफ कामर्शियल निरीक्षक नरेश कुमार मीना, सहायक मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अरविंद कुमार यादव, सहायक मंडल इंजीनियर रजित राम गौड़, सहायक मंडल इलेक्ट्रिक इंजीनियर अपूर्वा गुप्ता, मुख्य टिकट निरीक्षक वेदवती के अलावा नेहा कुमारी व जाफर अली आदि रेलवे कर्मी उपस्थित रहे।