इटावा। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घटिया अजमत अली में मायके आई एक महिला की मौत हो गई। मायके वालों ने पति पर मारपीट करने से आई चोटों से मौत होने का आरोप लगाया है। कार्रवाई की मांग को लेकर मायके वालों ने महिला के शव को एसएसपी चौराहा पर रख दिया। जानकारी मिलने पर एसएसपी के पीआरओ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। सिविल लाइन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जसवंतनगर कस्बा के मोहल्ला लुधपुरा निवासी राजू सैनी की पत्नी लक्ष्मी (38) की बृहस्पतिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। भाई राजीव सैनी ने आरोप लगाया कि उसके बहनोई राजू ने उसकी बहन लक्ष्मी के साथ मारपीट की थी। जिससे उसकी हालत खराब हो गई। हालत बिगड़ने के बाद वह उसे मायके अस्पताल में छोड़कर चला गया।
परिजन राजू के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर परिवार के लोगों के साथ लक्ष्मी के शव को चार पहिया ठेले पर रखकर एसएसपी आवास के बाहर पहुंचे। जानकारी मिलने के बाद पीआरओ सौरभ सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ितों की बात सुनी और परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने सिविल लाइन थाना पुलिस को मौके पर बुलाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने को कहा। परिजनों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को तहरीर देंगे। जसवंतनगर थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि उन्हें अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
…………..
जमीन जायदाद के लिए पिता को पिटवाने का आरोप
जसवंतनगर। मोहल्ला लुधपुरा निवासी मनीष सैनी ने बताया कि उसके ताऊ राजू की शादी करीब 25 साल पहले घटिया अजमत अली निवासी रज्जन सिंह सैनी की बेटी से कोर्ट मैरिज के जरिए हुई थी। उनके दो बेटे प्रियांशु, आर्यन व बेटी मुस्कान हैं। एक सप्ताह पहले राजू की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई तो पति ने उसे इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बृहस्पतिवार की रात मौत होते ही प्रियांशु, आर्यन और मुस्कान अपने मामा आदि को बुला लिया और मां के शव को जसवंतनगर ले जाने की बजाए उसके मायके ले गए। आरोप है कि बेटों और बेटी ने पिता राजू को स्वयं और मामा ने पिटवाया और दबाव बनाया कि वह अपनी जमीन जायदाद आदि उनके नाम कर दें।