संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Thu, 10 Aug 2023 12:15 AM IST
बसरेहर। क्षेत्र के गांव बवनपुरा से निकलने वाले संपर्क मार्ग पर बुधवार शाम करीब चार बजे वाहन की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत हो गई। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
बिट्टी देवी (70) पत्नी भोजराज कश्यप निवासी बवनपुरा थाना बसरेहर को वाहन ने टक्कर मार दी। वहां से निकलने वाले राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस व गांव में दी जिस पर मौके पर पहुंचे परिजन वृद्धा को उठाकर बसरेहर सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी बेचन सिंह ने बताया कि गांव के प्रधान की सूचना पर वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं वृद्ध महिला कई बकरियों को साथ लेकर गांव के किनारे घास चरा रही थी। तभी किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिस कारण उनकी मौत हो गई।