इटावा। डिजिटल उपकरणों पर आधारित विद्यार्थी विज्ञान मंथन-2023 की विवरणिका का विमोचन उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय सैफई के कुलपति डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर विज्ञान भारती इटावा विभाग के सचिव कुलदीप अवस्थी ने बताया कि वैज्ञानिक प्रतिभा खोज परीक्षा है विद्यार्थी विज्ञान मंथन देश की सबसे बड़ी परीक्षा है। जिसे विज्ञान भारती, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एनसीईआरटी) व नेशनल काउंसिल फॉर साइंस म्यूजियम (एनसीएसएम) संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार संयुक्त मेधावियों की खोज के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है।

बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा छह से 11 तक सभी बोर्ड के विद्यार्थी vvm.org.in पर पंजीकरण कर शामिल हो सकते हैं। परीक्षार्थी 29 या 30 अक्तूबर को सुबह 10 से शाम छह बजे तक होगी। इसका समय 90 मिनट है जिसमें 100 सवालों का जवाब देना होगा। परीक्षा परिणाम 10 नवम्बर को घोषित किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है और पंजीकरण शुल्क 200 रुपये है। प्रदेश के कुल 120 विद्यार्थियों को प्रदेश स्तरीय शिविर में सहभागिता का अवसर मिलेगा। 18 विजेताओं को पांच हजार, तीन हजार व दो हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 12 विजयी विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर के शिविर में जाएंगें।

प्रत्येक प्रतिभागी को जनपद स्तरीय प्रमाण पत्र दिए जाएंगें। विद्यार्थी विज्ञान मंथन के लिए विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2023-24 संस्करण में भाग लेने वाले बच्चों को विशेष अवसर प्रदान करेगा। जिसमें प्रशिक्षण सह इंटर्नशिप (एक से तीन सप्ताह) राष्ट्रीय (हिमालयी) और क्षेत्रीय विजेताओं को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रयोगशाला या डीआरडीओ, इसरो, सीएसआईआर, बीएआरसी आदि प्रमुख शोध संस्थान में से किसी एक में अवसर मिलेगा। साथ ही हर महीने दो हजार रुपये भास्कर छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। एक वर्ष के लिए राष्ट्रीय विजेता (हिमालयी) को एक विशिष्ट परियोजना/गतिविधि सौंपी जाएगी,जिनका समय-समय पर मूल्यांकन किया जाएगा।

विवरणिका विमोचन कार्यक्रम के दौरान संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के समन्वयक डॉ. आनंद, विज्ञान भारती इटावा विभाग के मंत्री कुलदीप अवस्थी, विद्यार्थी विज्ञान मंथन के जिला समन्वयक मनोज कुमार शर्मा, विभाग संयोजक संत विवेकानंद सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक अत्रि दीक्षित आदि उपस्थित रहे। साथ ही विद्यार्थी विज्ञान मंथन के विद्यालय प्रभारी, विज्ञान भारती कानपुर प्रांत के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) अभय करंदीकर निदेशक आईआईटी कानपुर, प्रांतीय महासचिव प्रो. सुनील मिश्र विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राष्ट्रीय सह समन्वयक कौस्तुभ ओमर, डीएम एसआरडीई के संयुक्त निदेशक डॉ. डीएस बाग आदि उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *