इटावा। यश इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को शतरंज, कैरम खेलकर विद्यार्थियों ने प्रतिभा दिखाई। छात्र-छात्राओं ने घड़ी बनाना, कठपुतली बनाना, शतरंज, कैरम और एल्बो रेस आदि खेलों में प्रतिभाग किया।
प्रधानाचार्य राहुल घोष ने बच्चों की सराहना की। कहा कि ये गतिविधियां छात्रों को उनकी रुचियों, जुनून और प्रतिभाओं का एहसास कराने, आत्म-खोज और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देने का जरिया है। सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियां छात्रों को आवश्यक कौशल विकसित करने के लिए मंच प्रदान करती हैं। (संवाद)