संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 19 Aug 2023 01:08 AM IST
ताखा (इटावा)। शहीद बलवंत सिंह यादव के गांव नगरिया यादवान की बदहाली की पड़ताल करती हुई अमर उजाला की खबर का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री के उपसचिव ने मंडलायुक्त को पत्र भेजकर 10 दिन में जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई कराकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
स्वतंत्रता सेनानी के गांव को नहीं मिली बदहाली से आजादी शीर्षक से खबर अमर उजाला ने 10 अगस्त के अंक में प्रकाशित की थी। 11 अगस्त को ही इसका संज्ञान मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिया। मुख्यमंत्री के उप सचिव अरविंद मोहन ने मंडलायुक्त से जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई कराकर 10 दिन में रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त ने डीएम को पत्र भेजकर रिपोर्ट मांगी है।
शहीद बलवंत सिंह के पुत्र बलवीर सिंह ने बताया कि गांव में आजादी के बाद विकास सामान्य हुआ। गांव को कोई अलग से विशेष दर्जा नहीं मिला है। बीडीओ ताखा राजकुमार शर्मा ने बताया कि शासन से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके लिए सचिव को निर्देशित कर दिया गया है।