इटावा। जश्ने ईद मिलादुन्नवी के अवसर पर जुलूस-ए-मुहम्मदी बड़े ही अदबो एहतराम के साथ सरकार की आमद मरहबा, अर्श का दूल्हा आया है के नारों के साथ निकला। जुलूसे मोहम्मदी को उलेमाओं ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मोहल्लों के अंजुमनों ने झांकियों के साथ जुलूस में शिरकत की। सरकार की आमद मरहबा की सदाओं से शहर गूंज उठा। जुलूसे मोहम्मदी का कई जगह गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

नई बस्ती आजाद नगर स्थित मदरसा दारुल ऊलूम गौसिया तजबीदुल कुरान से कदीमी जुलूसे मोहम्मदी आयोजक कारी सरफराज आलम निजामी के नेतृत्व और उलेमाओं की सरपरस्ती में शानोशौकत से निकला। जिसे मौलाना उबैदुर्रहमान कादरी, डाॅ. मो. शुऐब चिश्ती नईमी व मौलाना वाजिद अशरफी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। अंजुमन हुसैनिया कमेटी की ओर से सदर हाजी सरफराज मुस्तफा के नेतृत्व में जुलूसे मोहम्मदी नया शहर चौराहा से निकला, जिसे डाॅ. शुऐब नईमी चिश्ती व उलेमाओं ने झंडी दिखाकर रवाना किया। संचालन नदीम एडवोकेट ने किया।

दोनों जुलूस झम्मन लाल करारी पर एक होने के बाद कटरा शहाब खां, चिड़ीमार स्कूल, उर्दू मोहल्ला, मेवाती टोला, नौरंगाबाद, नया शहर, साबितगंज, तहसील, शाहगंज, पचराहा, मिश्री टोला, कोतवाली, बजाजा लाइन, सिंग्नल वाली मस्जिद होकर रामगंज चौराहे पहुंचे। अंजुमने हुसैनिया कमेटी का जुलूस नया शहर पर समाप्त हुआ।

दूसरा जुलूस नई बस्ती आजाद नगर स्थित मदरसा दारुल ऊलूम गौसिया तजबीदुल कुरान पर समाप्त हुआ। जुलूसे मोहम्मदी में खाना काबे के तुगरे, गुम्बदे खिजरा, विभिन्न मोहल्लों की चौकियां शामिल थीं। जुलूस में मौलाना जहांगीर अशरफ, हाफिज कफील अहमद, हाफिज गुलाम गौस, हाजी गुड्डू मंसूरी, फहीम उद्दीन वारसी, रौनक इटावी, हाजी अजीम वारसी, कारी शहवाज अनवर, वाई के शफी, हाजी रईस, हाजी फहीम वारसी, हाजी अब्दुल वहाब खान, मसूद तैमूरी, खादिम अब्बास, शावेज़ नक़वी, इंतजार अहमद, इदरीस फारूकी, गुड्डू अली, वहाज अली खान निहाल, मुमताज चौधरी, हाफिज मोहम्मद अहमद, हाफिज फैजान चिश्ती, इमरान अहमद आदि शामिल रहे।

रोशनी से नहाया शहर, जगह-जगह सजावट

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज ने शहर को दुल्हन की तरह सजाया। कई आकर्षक गेट बनाए। नया शहर चौराहा, उर्दू मोहल्ला, मेवाती टोला, शाहगंज, पचराहा, नौरंगाबाद, रामगंज समेत शहर के कई मोहल्लों व गलियों में खूबसूरत सजावट की गई। मस्जिदों को भी सजाया गया। शाम को जुलूसे मोहम्मदी और सजावट को देखने बड़ी संख्या में लोग आए। जुलूसे मोहम्मदी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात रहे। जबकि एसएसपी संजय कुमार, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, सीओ सिटी अमित कुमार, एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव, शहर कोतवाल विक्रम सिंह चौहान शहर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

शिया समाज ने किया जुलूस का स्वागत

इटावा। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकले जुलूसे मोहम्मदी का शिया समाज ने सबील लगाकर जोशीला स्वागत किया। अंजुमने हैदरी कमेटी के बैनर तले मौलाना सैयद अनवारुल हसन ज़ैदी के नेतृत्व और सदर इंतिजार नक़वी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ नक़वी, सेकेटरी राहत हुसैन रिजवी, राहत अकील की देखरेख में साबित गंज में पानी और चाय की सबील लगाई गई तथा जुलूस में शामिल उलेमाओं और कमेटी के लोगों का स्वागत किया। इसी प्रकार अंजुमने इदारे हैदरी की तरफ से नोरंगाबाद में कैंप लगाकर जुलूसे मोहम्मदी का स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में इबाद रिजवी, मो. अब्बास, शोजब रिजवी आदि प्रमुख हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *