– परिषदीय शिक्षकों ने हजारों की संख्या बीएसए कार्यालय पर दिया धरना
संवाद न्यूज एजेंसी
इटावा। परिषदीय शिक्षकों ने हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष विनोद यादव के नेतृत्व में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, इटावा पर आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में भाग लेकर अपनी पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को मनवाने के लिए धरना दिया।
मुख्यमंत्री जी को संबोधित पुरानी पेंशन बहाली सहित शिक्षकों की 18 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उदय सिंह राज एवं खंड शिक्षा अधिकारी भरथना सर्वेश कुमार सिंह को संयुक्त रूप से दिया गया। धरने की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि यदि वर्तमान सरकार शिक्षकों के प्रति जरा सी भी संवेदनशील है तथा भारतीय परंपरा के अनुसार शिक्षकों को सम्मान देना चाहती है तो सरकार को पुरानी पेंशन को बहाल कर देना चाहिए। राज्य कर्मचारियों की भांति परिषदीय शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा, जीवन बीमा, उपार्जित अवकाश (ईएल) देने की घोषणा करनी चाहिए। हमारी मांगे नहीं मानी गईं तो माह सितंबर के अंतिम सप्ताह में हम लोग लखनऊ कूच करेंगे और बड़ा निर्णय लेंगे।
जिला मंत्री उपेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं के प्रति बिल्कुल संवेदना शून्य है। पुरानी पेंशन बहाली सहित सभी मांगों पर सरकार जब तक निर्णय नहीं लेती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। संयुक्त कर्मचारी परिषद अध्यक्ष अरविंद धनगर, जिला संरक्षक ब्रजेश यादव, जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि हम शिक्षकों की मांगें जायज हैं और सरकार को इन्हें स्वीकार कर जल्द से जल्द शासनादेश जारी करना चाहिए।
धरने को जिला कोषाध्यक्ष विनोद यादव, धर्मेन्द्र यादव, राजदा खातून, आफताब हुसैन, नीरज बॉबी यादव, केपी शाक्य, मंजू भदौरिया, रामविलास यादव, जौली शाक्य, वीनस सिंह, हरिओम कश्यप आदि पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। धरने में जिला मंत्री उपेंद्र त्रिपाठी, नगरपालिका संघ के अध्यक्ष राजीव यादव, जिला कोषाध्यक्ष विनोद यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आफ़ताब हुसैन, संयुक्त मंत्री मुकेश यादव, जिला उपाध्यक्ष रवि तिवारी, देवेंद्र सिंह सोलंकी मौजूद रहे। संचालन संघ के जिला प्रचार मंत्री रामसजीवन यादव ने किया।