संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Thu, 17 Aug 2023 11:48 PM IST
जसवंतनगर। चालक को झपकी आने पर हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटकर गड्ढे में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई। 15 लोग घायल हुए। इसमें एक श्रद्धालु की हालत गंभीर है। श्रद्धालु मथुरा के वृंदावन से वापस लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक. पिकअप चालक मुकेश कुमार (40) पुत्र रामशंकर निवासी रायपुर, थाना बेला, जनपद औरैया सोमवार को अपने गांव के 15 लोगों को लेकर वृंदावन के लिए रवाना हुआ था। वहां सभी ने मंदिरों के दर्शन करके तीर्थ किया था। गुरुवार सुबह चार बजे लौटने के दौरान फुलरई गांव के पास पहुंचे ही थे कि चालक मुकेश को झपकी आ गई। इससे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में चालक समेत सभी श्रद्धालु पिकअप में फंस गए, जिन्हें जैसे तैसे आसपास के लोगों और अन्य वाहन चालकों ने निकाला।
पिकअप में सवार 14 सवारियों को मामूली चोटें आईं, जबकि चालक मुकेश व एक अन्य सवार इंद्रेश कुमार (30) पुत्र महेंद्र कुमार की हालत गंभीर थी, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। हादसे में चालक की मौत हो गई। इंद्रेश की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने क्रेन की मदद से पिकप को गड्ढे से निकलवाया और जौनई चौकी पर खड़ा कराया।