इटावा। उत्तर प्रदेश सरकार बुनकरों को अच्छे उत्पाद बनाने के लिए प्रोत्साहन करने के लिए संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना चला रही है। इसमें बुनकरों को अच्छे उत्पाद के लिए पुरस्कृत किया जाता है। इटावा परिक्षेत्र में मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या की अध्यक्षता में पुरस्कारों का चयन किया गया। जिसमें प्रथम सतीश.शखवार द्वितीय, किरण देवी तथा मो.शकील तृतीय चयनित किए गए।
परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त सुनील कुमार यादव ने बताया कि इन बुनकरों को विभागीय मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय पुरस्कार चयन कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। जिसकी तिथि प्रदेश के सभी परिक्षेत्रों में पुरस्कारों के चयन के बाद घोषित की जाएगी। चयन समिति के सदस्यों के रूप में उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार, उपायुक्त बुनकर सेवा केंद्र मेरठ के प्रतिनिधि मान सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपिका कानपुर के प्रतिनिधि, प्रोजेक्ट ऑफिसर हथकरघा निगम कानपुर के प्रतिनिधि विनोद कुमार, बुनकर प्रतिनिधि प्रमोद शंखवार उपस्थित रहे।