संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 22 Aug 2023 12:32 AM IST
इटावा। जिला खेल कार्यालय की ओर से राष्ट्रीय खेल सप्ताह के अन्तर्गत जनपद स्तरीय बालक वाॅलीबाल प्रतियोगिता सोमवार महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई। जिसे फाइनल में संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने इटावा क्लब की टीम को 25-18 व 25-15 से हराकर जीता। प्रतियोगिता में छह टीमों ने प्रतिभाग किया।
पहला मैच स्टेडियम इलेविन ने कंपोजिट विद्यालय, कांधनी को 25-11 व 25-10 से हराकर व दूसरा मैच इस्लामियां कॉलेज ने कंपोजिट विद्यालय, नगला गौर को 25-11 व 25-13 से हराकर जीता। पहला सेमी फाइनल मैच संत विवेकानंद ने इस्लामियां इंटर कॉलेज की टीम को 25-13 व 25-15 से तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच इटावा क्लब ने स्टेडियम इलेविन को 25-12 व 25-15 से हराकर जीता। फिर फाइनल मुकाबला संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल और इटावा क्लब की टीमों के बीच खेला गया। निर्णायक की भूमिका सुरभित सिंह सेंगर, अजय पाल सिंह यादव ने स्कोरर की भूमिका ललित कुमार ने निभाई। प्रतियोगिता के दौरान सुश्री रूखसार बानो, हरीशंकर लाला, अतीक अहमद, बिजेंद्र सिंह, अनिल कुमार व दर्शक उपस्थित रहे।