संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Wed, 11 Oct 2023 01:00 AM IST
चकरनगर। थाना क्षेत्र के बछेड़ी गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में शुरू कर दी है।
बछेड़ी निवासी अंजू देवी (22) पत्नी नवीन कुमार एक सप्ताह से बीमार चल रही थी। सोमवार शाम अचानक ज्यादा तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन परिजन उसे कस्बा में संचालित बंगाली डॉक्टर के यहां ले गए। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने इलाज देने से मना कर दिया। जिससे परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
सैफई ले जाने के दौरान रास्ते में महिला की मौत हो गई। थाना प्रभारी हरि गोविंद वर्मा ने बताया कि महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर मायके वालों ने सूचना दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।