बकेवर। थाना क्षेत्र के हिमायुपुर में एक कक्षा 11 के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पिता ने गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया कि उसके पुत्र को गांव की युवती के परिजनों ने पीटा है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर शव का पोस्टमार्टम कराकर छानबीन में जुटी।
क्षेत्र के हिमायुपुर निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि उसका पुत्र सुधीर (18) कक्षा 11 का छात्र था। पिता का आरोप है कि गांव की एक युवती दूसरे गांव के एक युवक के साथ चली गई। युवती के परिजनों सहित कुछ अज्ञात लोग मंगलवार को उसके पुत्र को कहीं ले गये और उसके साथ मारपीट की। घटना के बाद करीब रात तीन बजे सुधीर अपने घर पहुंचा और उसने घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ी तो उसे एंबुलेंस से सीएचसी महेवा ले गए। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव पोस्टमार्टम कराया। घटना के बाद सुधीर की मां शीला देवी व उसकी छोटी बहन सोनी का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि गांव की एक युवती और युवक में प्रेम प्रसंग मामले के चलते सुधीर ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। प्रार्थना पत्र मिला है मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।