संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Thu, 12 Oct 2023 12:09 AM IST
बकेवर। कस्बा में औरैया रोड पर एक कपड़ा व्यापारी का शव मकान के अंदर संदिग्ध हालात में चारपाई पर पड़ा मिला। मकान अंदर से बंद था। दोपहर में पड़ोसियों ने खिड़की से चारपाई पर पड़ा देखने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।
कस्बा की औरैया रोड पर स्थित राजू मशीनरी स्टोर के बगल में स्थित मकान अंदर से बंद था। साथ ही मकान स्वामी रतनेश मिश्रा दूसरी मंजिल की बालकनी में चारपाई पर लेटे हुऐ थे। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब रतनेश नहीं उठे तो पड़ोस के लोगों को संदेह होने लगा। मामले की सूचना बकेवर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस टीम व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद था तो सीढ़ी लगाकर मकान के अंदर प्रवेश हुऐ और मकान की अंदर से कुंडी खोली।
रतनेश चारपाई पर मृत अवस्था में पड़े मिले। पड़ोस के लोगों ने बताया कि मृतक रतनेश मिश्रा कपड़े के व्यापारी थे और शराब के आदी थे। मंगलावर को इटावा गए थे। देर शाम को घर लौटे इसके बाद वह बाहर नहीं निकले। घर में केवल रतनेश अकेले ही रहते थे।
मृतक की पत्नी दो बच्चों के साथ किसी दूसरे व्यक्ति के साथ चली गई थी। पत्नी से विवाद को लेकर काफी सालों से पत्नी और बच्चे बाहर रह रहे हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर खोजबीन शुरू कर दी है।