बसरेहर। चौबिया में संदिग्ध हालात में युवक की कनपटी में दाईं ओर गोली लगने से मौत हो गई। उसका शव घर से करीब 300 मीटर दूर सड़क पर पड़ा मिला। नजदीक ही तमंचा पड़ा था। पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है, जबकि भाई ने हत्या का आरोप लगाया है।

मंगलवार सुबह करीब छह बजे मनोज जाटव (25) पुत्र रामअवतार निवासी गांव राहिन थाना चौबिया का शव घर से 300 मीटर दूर गांव के मुख्य मार्ग पर पड़ा मिला। मनोज की कनपटी पर गोली लगी और घटना स्थल पर थोड़ी दूरी पर तमंचा पड़ा मिला। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा कराए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक की मां रामवती ने बताया कि मनोज ट्रक चालक है, और दो दिन पहले ही घर आया था। तीन साल पहले मनोज की शादी हुई थी। शादी के तीन माह बाद ही मनोज की पत्नी ने मायके में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मां का कहना है कि वह तबसे तनाव में चल रहता था। वहीं, घटना स्थल पर मौजूद मृतक के भाई प्रमोद ने पुलिस से कहा कि उसके भाई की हत्या हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक की मां रामवती की दो शादी हुई थी। पहली शादी थाना क्षेत्र के चक्कन गांव के बेचेलाल से हुई थी। जिससे दो पुत्र पैदा हुए, उसके बाद कुछ दिन बाद बेचेलाल की मौत हो जाने के कारण लगभग 28 साल पहले थाना क्षेत्र के गांव राहिन के रामअवतार से हुई जिससे दो पुत्र मनोज और सनोज पैदा हुए।

थाना प्रभारी मंसूर अहमद ने बताया कि घटना स्थल पर तमंचा और मृतक की जेब से मिले एक कारतूस की जांच की जा रही है। एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि मनोज की मां ने संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा अपने बड़े पुत्र को दे दिया था, जिसके कारण युवक तनाव में चल रहा था। इसी के चलते ही उसने आत्महत्या की है। फिर भी पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *