संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 12 Sep 2023 11:36 PM IST
इटावा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नगला जगे के रहने वाले एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों युवक को जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है।
क्षेत्र के नगला जगे निवासी हिमांशु ने बताया कि उसका बड़ा भाई विमल कुमार (25) पुत्र रामदास डीसीएम चालक था। सोमवार रात वह मंडी जाने की बात कहकर घर से निकला था। मंगलवार सुबह उसे गाड़ी मालिक बेसुध हालत में घर पर लेकर आया था। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां गंभीर हालत होने पर डॉक्टर ने उसे सैफई मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिमांशु का आरोप है कि जिसकी डीसीएम विमल चलाता था। उन्होंने उसकी तनख्वाह नहीं दी थी। जिस पर उसने डीसीएम का डीजल निकालकर बेच दिया था। इसी के चलते उसके भाई को डीसीएम मालिक ने मारपीट कर जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि वह तीन-भाई बहन है जिसमें विमल परिवार में सबसे बड़ा था। थाना प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह बताया कि युवक की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।