इटावा/इकदिल। चितभवन नहर पुल के पास बिजली के खंभे में चिपकी भैंस को बचाने में किसान और भैंस की मौत हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कन्नौज मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस के समझाने पर जाम खुल सका।

इकदिल थाना क्षेत्र के नगला खादर निवासी अरविंद कुमार (50) बुधवार सुबह 11 बजे गांव से थोड़ी दूरी पर अपनी भैंसों को चराने के लिए चितभवन नहर पुल के पास गए थे। तभी खेतों के पास लगे ट्रांसफार्मर खंभे का टूटा तार खेत में लगे कटीले तारों में छू रहा था। जिसकी चपेट में अरविंद की एक भैंस आ गई। भैंस को बचाने में अरविंद कुमार भी करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने बिजली विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाकर चितभवन नहर पुल कन्नौज मार्ग पर शव को रखकर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर सीओ अमित कुमार, फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस, इकदिल पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस के काफी प्रयास के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद जाम परिजनों ने शव को सड़क से हटाकर जाम खोला। मृतक के दामाद अजय कुमार ने बताया कि टूटा हुआ तार टूटकर कटीले तारों पर छू रहा है इसी कारण उसके ससुर की मौत हो गई। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि करंट की चपेट में आने से अरविंद व भैंस की मौत हुई है। नहर पुल पर स्थित फैक्ट्री के निजी ट्रांसफार्मर के टूटे तार से हादसा हुआ है। फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *