ताखा। बारिश के बीच दो महीने पहले सुतियानी-नगरिया यादवान की सड़क कटने से लगभग 12 गांवों के लोगों का आवागमन प्रभावित है। ग्रामीणों को दो किलोमीटर की जगह आठ किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा समस्या स्कूल और कॉलेजों के छात्रों को हो रही है।

लगभग दो माह पहले हुई झमाझम बारिश के बीच सुतियानी-नगरिया यादवान सड़क नगला खलक के पास कट गई। इससे नगला खक, नगरिया यादवान, गंगदासपुर, करनपुर, सुतियानी समेत करीब 12 गांवों के लोगों का संपर्क टूट गया है। इन गांव के लोगों से लेकर पढ़ने वाले छात्रों को शहीद बलवंत सिंह इंटर कालेज नगरिया यादवान व चौधरी जवाहर सिंह इंटर कालेज सुतियानी जाने के लिए करीब आठ किलोमीटर की दूरी तय कर जाना पड़ रहा है। करीब चालीस हजार ग्रामीण रास्ता फटने से परेशान हैं। बाजारों में साग-सब्जी व रोजमर्रा के सामान के लिए दूसरी जगह जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी सड़क को दुरुस्त नहीं कराया गया है।

नगला खलक निवासी चौ. जवाहर सिंह इंटर कालेज सुतियानी की 11वीं की छात्रा नंदिनी ने बताया कि प्रशासन को सड़क कटने की सूचना ग्रामीणों व अन्य माध्यमों से तुरंत दे दी गई थी, पर खंदी को बंद नहीं कराया गया। इससे सड़क कट गई थी। चौ. जवाहर सिंह इंटर कालेज सुतियानी के 11वीं के छात्र मोहित कुमार ने बताया कि आसपास के गांव से करीब 25 छात्र पढ़ने जाते हैं। गांव से कालेज एक किलोमीटर दूर है, लेकिन गंगदासपुर से मामन, नगला ढकाऊ होकर आठ किमी का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है।

नगला खलक निवासी चौ. जवाहर सिंह इंटर कालेज सुतियानी के 11वीं के छात्र हरगोविंद ने बताया कि सड़क फटने से बहुत लंबा घूमकर जाना पड़ता है। कुछ छात्राओं ने तो कालेज जाना ही बंद कर दिया है। कायमपुर निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवकुमार यादव ने बताया कि नगरिया यादव, नगला खलक, गंगदासपुर, करनपुर गांवों के किसानों को अपने खेतों पर भी जाने दिक्कत हो रही है। सभी अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं।

वर्जन

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात करेंगे। कटी सड़क से पानी निकलवाकर उसे दुरुस्त कराया जाएगा। -देवेंद्र कुमार पांडे, एसडीएम ताखा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *