संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 05 Dec 2023 11:41 PM IST
जसवंतनगर (इटावा)। नेशनल हाईवे पर तहसील के पास एक कार में तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे कार सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया।
आगरा जिले के वाह जरार निवासी अरविंद कुमार अपने पुत्र आशीष कुमार के साथ कार से फर्रुखाबाद शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जब कार जसवंतनगर मॉडल तहसील के पास स्थित चौराहे के पास हाईवे पर पहुंची तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। जिससे पिता व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा।(संवाद)