फोटो संख्या 43 अचंबे लाल की फाइल फोटो।
सड़क हादसे में बाइक सवार किसान की मौत
क्रासर
घायल पड़े किसान को एसडीएम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे
संवाद न्यूज एजेंसी
इटावा। इकदिल थाना क्षेत्र में भरथना रोड पर गुड़ा गांव के पास बाइक सड़क के गड्ढे में जाने से अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछे से आ रहे भरथना एसडीएम ने गाड़ी रोक कर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के नगला पडुआ गांव निवासी किसान अचंबे लाल (57) अपनी बाइक से नगला बंधा भैंस की खरीद के लिए अपने एक साथी के साथ गए हुए थे। नगला बंधा से वह बाइक पर सवार होकर अकेले अपने घर वापस जा रहे थे तभी सड़क खराब होने की वजह से अचानक गड्ढा आ गया और वह उछलकर दूर गिर पड़े। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं पीछे से अपनी गाड़ी से आ रहे भरथना एसडीएम सत्यम जीत ने तुरंत अपनी गाड़ी को रुकवाया और उनको अपने साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं उनके छोटे भाई बादशाह सिंह ने बताया कि वह भैंस की खरीद के लिए गए थे। बुधवार शाम करीब छह बजे वापस आने के दौरान हादसा हुआ।
………………………………
करवा चौथ पूजन के लिए खाना बना रही महिला आग से झुलसी
इकदिल। थाना क्षेत्र में करवा चौथ व्रत पर खाना बनाने समय गैस सिलेंडर के पाइप से आग लगने पर महिला झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई। गांव उधनपुरा के रहने वाले अनिल कुमार की पत्नी ज्योति (40) बुधवार शाम घर में करवा चौथ पूजन के लिए खाना बना रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर की पाइप से गैस के रिसाव के कारण आग लग गई। जब आग को देकर उनकी पत्नी चीखने चिल्लाने लगी तब परिजन लोग दौड़ कर पहुंचे तब तक आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। जैसे तैसे परिजनों ने आग को बुझाया तब तक उनकी पत्नी आग में झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने एंबुलेंस से घायल झुलसी महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए।(संवाद)
………………………………
लापता किशोर की गुमशुदगी दर्ज
इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अड्डा संतोषपुर इटगांव निवासी बाबू राम ठाकुर दास का पुत्र विनोद सिंह (16) 24 अक्तूबर को सुबह करीब नौ बजे घर से निकला था। देर शाम तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन उसका कहीं काई पता नहीं चला। फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने विनोद की गुमशुदगी दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। (संवाद)