सड़क हादसों में पांच की मौत, सात घायल
क्रासर
त्योहार पर हुए हादसों से मृतकों के परिवार में मचा कोहराम
कॉमन इंट्रो
जनपद में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। त्योहार पर हुए हादसों से लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फोटो संख्या 28 मनाेज कुमार उर्फ श्यामू की फाइल फोटो।
त्योहार पर घर जा रहे बाइक सवार की गई जान
बकेवर। थाना क्षेत्र के गांव गोपिया पुर के सामने नेशनल हाईवे पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। औरैया जिले के थाना अजीतमल थाना क्षेत्र के सोनासी निवासी बाइक सवार मनाेज कुमार उर्फ श्यामू (37) गुड़गांव में नौकरी करता था। रक्षाबंधन के त्योहार पर घर लौटते वक्त मंगलवार रात करीब दो बजे गोपियापुर के सामने किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के चाचा नरेंद्र ने बताया कि मनोज की दो साल पहले शादी हुई थी। उसकी एक साल की बच्ची का नाम लाडो है। (संवाद)
…………….
सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
इटावा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लुहन्ना चैराहा के पास वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बुधवार सुबह करीब 10 बजे गांव लुहन्ना निवासी नीरज राजपूत (24) पुत्र करन सिंह राजपूत व देवेश राजपूत बाइक से जा रहे थे। रास्ते में लुहन्ना चौराहे के पास वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में नीरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (संवाद)
……………..
फोटो संख्या 29 भलटू की फाइल फोटो।
पिकअप की टक्कर से एक घायल, एक किमी घिसटने से दूसरे की मौत
इकदिल। बिहार जिला शाहरसा थाना चिमरी, गांव सरोजा के रहने वाले भलटू पासवान (32) अपने दोस्त सैफई गांव लचबाई के रहने वाले रविंद्र कुमार के साथ मंगलवार रात 11 बजे होटल से खाना लेकर एक कोल्ड स्टोरेज में काम करने के लिए साइकिल से जा रहे थे। रास्ते में कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पार करने पर इटावा की तरह से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार एक युवक उसमें साइकिल समेत पिकअप में फंस गया। एक किलोमीटर मीटर दूरी तक घसीट गया। पिकअप चालक एसआरएलटी कॉलेज के सामने वाहन खड़ी करके मौके से भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप में फंसे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और दोनों घायलों को एबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टर ने भलटू को मृत घोषित कर दिया। उसके दोस्त रविन्द्र को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर किया। मृतक युवक के भाई मंटू पासवान ने बताया कि भाई की छह साल पहले शादी हुई थी। त्योहार वाले दिन हादसे की जानकारी मिलने पर पांच साल की बेटी और पत्नी नीतू समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। (संवाद)
……………..
फोटो संख्या 30 पंचम सिंह की फाइल फोटो।
टहलने निकले वृद्ध को वाहन ने रौंदा, मौत
इकदिल। आगरा कानपुर नेशनल हाईवे किनारे टहलने निकले वृद्ध को वाहन ने रौंद दिया। घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। गांव फुफई के रहने वाले पंचम सिंह (90) बुधवार सुबह तड़के हाईवे के किनारे टहलने के लिए गया हुआ था। तभी एक कोल्डस्टोरेज के सामने किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। हालत गभीर देख डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। सैफई पहुंचने से पहले रास्ते में वृद्ध ने दम तोड़ दिया। (संवाद)
……………..
सड़क दुर्घटना में घायल ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
इकदिल। सडक दुर्घटना में घायल युवक ने इलाज के दौरान आगरा निजी अस्पताल में तोड़ा दम तोड़ दिया। गांव जगमोहन के रहने वाले कृष्णकांत (30) 24 अगस्त को अपनी बाइक से अलीगंज से एटा जा रहे थे। तभी रास्ते में खरसुलिया जरारी मोड़ कोतवाली नयागांव जनपद एटा में वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर घायल हो गए थे। जिसके बाद परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए आगरा के निजी अस्पताल के लिये रेफर करवा ले गए। वहां पर छठवें दिन मंगलवार देर रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। (संवाद)
…………………..
कार और ऑटो की टक्कर से चार घायल
इकदिल। चितभवन नहर पुल के पास कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। गांव किल्ली सुल्तानपुरा के रहने वाले अमरदीप (25), उमेश कुमार (36) व अनुज कुमार (36) अपनी बाइक पर सवार होकर तीनों लोग इटावा जा रहे थे। तभी नहर पुल के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही कार चालक कार को मौके से लेकर भाग गया। राहगीरों ने घायल अवस्था मे पड़े तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। वहीं मंगलवार रात देर रात हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास ऑटो ने बाइक सवार भरथना कल्याणनगर का रहने वाला गुफरान वेग तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। (संवाद)
…………………..
फोटो संख्या 31 हादसे के बाद क्षतिग्रस्त ऑटो। संवाद
बाइक सवार को बचाने में ऑटो पलटा, दो घायल
उदी। उदी बाह मार्ग पर स्थित कुंडेश्वर गांव के पास एक बाइक सवार को बचाने में करीब छह सवारियों से भरा ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार कृष्णा देवी पत्नी बृजेश निवासी बीधूपुरा गांव थाना बढ़पुरा बेहोश होकर गिर पड़ी तो वहीं ऑटो में सवार अपने मायके पछांयगाव थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा जा रही दूसरी महिला मामूली रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोश महिला को इलाज के लिए सीएचसी उदी भेज दिया। वहीं दूसरी महिला अपने मायके के लिए दूसरे वाहन में बैठकर रवाना हो गई। ऑटो चालक उदी मोड़ से सवारियों को भरकर जैतपुरा लेकर जा रहा था। (संवाद)
…………………….
गोवंश से टकराकर बाइक सवार घायल
चकरनगर। सहसों थाना क्षेत्र के क्वारी पुल के पास गोवंश से टकराकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। धर्मेन्द्र सिंह (35) पुत्र होम सिंह निवासी लखना बल्लों गढ़िया गैस एजेंसी पर काम करके अपने घर लखना जा रहा था। क्वारी पुल के पास अचानक सामने से गौवंश आ गया। जिससे वह टकराकर गंंभीर रूप से घायल हो गया। (संवाद)