इटावा। सपा नेता ने सेवानिवृत सिपाही को हिस्ट्रीशीटर पाशू से हत्या कराने की धमकी दी। सेवानिवृत सिपाही ने सपा नेता पर 70 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। एसएसपी आदेश पर फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला अशोक नगर पुरानी पीएसी गली निवासी कमलेश कुमार ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर गुहार लगाई। बताया कि अशोक नगर गली नंबर चार में रहने वाले सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख किशनी रामनरेश यादव ने विश्वास में लेकर उससे 70 लाख रुपये उधार लिए थे। सपा नेता एक सराफ के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार करते हैं। कुछ महीने पहले उसने अपने रुपये मांगे तो उन्होंने सपा नेता ने आनाकानी की। लोगों को एकत्रित करने पर बात की तो लिखित में रुपये वापस करने का वादा किया।
इसके तहत वह कुछ लोगों के साथ सुंदरपुर सपा नेता के खेत पर गया तो अपने बेटों विकास व विवेक के साथ गालीगलौज करते हुए धमकाने लगे और कहा कि रुपये हमने उन्होंने अपने गुर्गे अनीस उर्फ पाशु को दे दिए। अब वह चित्रकूट जेल से छूट आया है। जल्द ही तेरी हत्या करा देंगे। इस धमकी से पूरा परिवार दहशत में है। उन्होंने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की।
एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रामनरेश उसके बेटे विकास, विवेक व अवनीश उर्फ पाशू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई। पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनरेश ने बताया कि सभी आरोप गलत हैं। उक्त शिकायतकर्ता के साथियों ने खुद ही मेरे रुपये लिए हैं। सभी रुपये आरटीजीएस से दिए हैं। इसलिए मेरे पास सुबूत भी हैं। निष्पक्ष जांच करा ली जाए तो पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा।