संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 29 Aug 2023 11:39 PM IST
इटावा। पांच माह से रिक्त चल रहे पद पर सफारी पार्क में एक पशु चिकित्सक ने ज्वाइन किया है। ऐसे में सफारी प्रशासन को काफी राहत मिली है। अभी तक सिर्फ एक डॉक्टर पर सफारी के वन्यजीवों की जिम्मेदारी थी।
मंगलवार को डाॅ. संदीप श्रीवास्तव ने पशु चिकित्सक के रूप में ज्वाइन किया। वह मेडिसिन विभाग से परास्नातक हैं। वह राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) में भी कार्यरत रहे हैं। उनसे प्रशिक्षित डाॅग स्क्वॉड महाराष्ट्र, गोवा, तुर्की में सेवाएं दे रहे हैं। डाॅ. संदीप मूल रूप से मध्यप्रदेश के मुरैना के रहने वाले हैं। निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि डाॅ. संदीप के सफारी पार्क में आने से वन्यजीवों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निस्तारण को और बल मिल सकेगा।