संवाद न्यूज एजेंसी

बकेवर। बकेवर और लवेदी थाने में आयोजित समाधान दिवस में शनिवार को डीएम-एसएसपी के सामने सबसे ज्यादा कब्जे की शिकायतें आईं। अधिकारियों ने सभी का समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को बकेवर थाने में सात, जबकि लवेदी में तीन शिकायतें आईं। डीएम अवनीश राय व एसएसपी संजय कुमार वर्मा के सामने बकेवर थाने में फरियादी रघुवीर सिंह निवासी ग्राम नगला खादर में विपक्षियों के मेड़ काटकर खेत में मिला लेने की शिकायत की। ग्राम नौगंवा की सीमा देवी ने गांव के ही लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। गांव हर्राजपुर के जुगल किशोर ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके मकान को रास्ता नहीं है।

ग्राम बिजौली की बिमला देवी ने दिए शिकायती पत्र मे बताया है कि पड़ोस के ही लोगों ने रास्ता अवरुद्ध कर दिया है। ग्राम अलियापुर के राजेश कुमार ने जमीन से संबंधित शिकायत की है। ग्राम दांदरपुरा निवासी शिव कृष्ण ने गांव के ही लोगों ने नाली पर कब्जा कर रखा होने की शिकायत की। ग्राम नगला नंदन के मोहन लाल ने बोरिंग में छूट की धनराशि न देने व लाइट कनेक्शन के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है।

डीएम व एसएसपी ने कर्मचारियों को तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसीलदार भरथना अशोक कुमार, सीओ भरथना विवेक जावला, एसओ बकेवर अमित मिश्रा आदि मौजूद रहे। वहीं लवेदी थाने में ग्राम नगला दर्शन निवासी गोविंद दास ने गांव के ही लोगों के विरुद्ध दिये शिकायती पत्र दिया। इसमें बताया कि गांव के ही लोगो ने चकरोड पर कब्जा कर लिया है। ग्राम पहाड़पुरा निवासी बृजभान के चकरोड पर के अलावा गांव हिम्मतपुरा निवासी धर्मेंद्र शर्मा ने दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के ही लोगों ने खेल के मैदान पर कब्जा कर लिया है। एसएसपी ने लवेदी थाने मे बन रहे विवेचना कक्ष को भी देखा और प्रभारी निरीक्षक लवेदी का निर्देश दिया कि ईंट और निर्माण सामग्री में प्रयोग होने वाले मौरंग और सीमेंट की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए।

इकदिल में पांच शिकायतें आईं

इकदिल। थाना परिसर में तहसीलदार व थाना प्रभारी दीपक कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पांच फरियादियों ने पहुंचकर भूमि से संबंधित अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इसमें भूमि संबंधित कुल पांच शिकायतें बताई गई हैं। इनको संबंधित विभाग के पटवारी लेखपालों को जांच कर निस्तारण करने लिए निर्देशित किया गया। राजस्व की कुल पांच शिकायतों में से महज एक शिकायत का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर तहसीलदार प्रीति सिंह, थाना प्रभारी दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *