संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Thu, 17 Aug 2023 12:52 AM IST
सैफई। तहसील क्षेत्र के गांव हीरापुर में तहसील प्रशासन ने बुधवार को ग्राम समाज की दो बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई। अब इस जमीन पर जल निगम की ओर से पानी की टंकी का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हीरापुर के ग्रामीणों की ओर से ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने की लगातार शिकायत मिलने पर राजस्व विभाग की टीम ने जांच करने के बाद रिपोर्ट एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव को सौंपी। एसडीएम ने प्रभारी तहसीलदार एसडीएम अभिषेक गोस्वामी को सरकारी जमीन से जल्द कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। बुधवार को प्रभारी तहसीलदार एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने क्षेत्रीय लेखपाल अजय कुमार, आलोक भदोरिया, सुखवीर सिंह यादव एवं थाना पुलिस को लेकर गांव पहुंच गए।
ग्राम समाज की भूमि पर किए गए कब्जे को बुलडोजर से साफ कराकर उन्होंने जमीन को कब्जा मुक्त कराकर जल निगम को सौंपी दी है। उन्होंने बताया गांव में सरकारी जमीन पर कुछ लोगों की ओर से घूरा डालकर कब्जा कर रखा था। जिसे एसडीएम के आदेश पर बिना किसी कार्रवाई के कब्जा मुक्त करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध कब्जे पर कार्रवाई जारी रहेगी।