भरथना। क्षेत्र के मोहल्ला महावीर नगर में सराफ के घर में चोरी से हड़कंप मच गया। महिला ने परिवार के ही लोगों पर जेवर चोरी करने का आरोप लगाया। पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है।
सोमवार सुबह करीब छह बजे महावीर नगर मोहल्ला निवासी सीता देवी के घर में चोरी होने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि घर में रह रही सीता देवी की पुत्र वधू सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर के मुख्य दरवाजे में ताला डालकर मंदिर गई थी, जबकि उनका पौत्र व पौत्र वधू ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में सो रहे थे। लगभग आधा घंटे बाद उसका दूसरा पौत्र, जोकि भरथना से बाहर गया था वापस आया और घर के अंदर पहुंचने पर परिजनों को दरवाजा खुले होने की जानकारी दी। नीचे बने कमरे में जाकर देखा तो उसमें रखी अलमारी से सोने चांदी के जेवर नहीं थे।
घर में चोरी होने की जानकारी पर आसपास के लोग एकत्र होने लगे। सूचना पर इंस्पेक्टर क्राइम दिनेश यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। सीओ भी पहुंच गए और उन्होंने डॉग स्क्वॉड व फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटवाए। डॉग स्क्वॉड ने घटना स्थल से लगभग तीन सौ मीटर दूरी तक गली में दौड़ लगाई।
इसके बाद घर में चोरी की सूचना पर वापस आईं वृद्धा सीता देवी ने पुलिस को बताया कि नौ सितंबर को वह अपनी बेटी के घर बाबरपुर औरैया गई थी। कमरे में रखी अलमारी में उनके सोने-चांदी की जेवर रखे थे। उन्होंने घर से जेवर चोरी होने का आरोप अपनी बहू व नातियों पर लगाया है। सीओ विवेक जावला ने बताया कि अलमारी से सिर्फ वृद्धा के जेवर चोरी हुए हैं। महिला ने परिजनों पर जेवर चोरी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।