संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Mon, 04 Dec 2023 11:36 PM IST

इकदिल (इटावा)। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात मानिकपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार सवारियों से भरी स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस सहायक तथा दो सवारियां घायल हो गईं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बकेवर से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही तेज रफ्तार स्लीपर बस आगे चल रहे जेसीबी मशीन लादे ट्रक में जा भिड़ी। हादसे के बाद चालक बस को छोड़कर भाग निकला। हादसे में जिला जालौन थाना गोहन के गांव श्रीटोली निवासी बस सहायक गोलू उर्फ सचिन उम्र (28), औरैया थाना फफूंद के कहरपुर निवासी राजीव कुमार, थाना अजीतमल के गांव लक्ष्मणपुर के रहने वाले बृजेंद्र भदौरिया घायल हो गए।

हादसे के बाद कुछ देर यातायात बाधित रहा। सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज करनवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। सवारियों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरी बस से रवाना किया। इसके बाद क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटवाकर हाईवे के किनारे खड़ा कराकर यातायात को सुचारू रूप से शुरू कराया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *