संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 28 Nov 2023 12:29 AM IST
उदी। बढ़पुरा विकास खंड की साधन सहकारी समिति लिमिटेड कामेत में रविवार रात चोर भंडारण कक्ष का ताला तोड़कर डीएपी व यूरिया की 102 बोरी लेकर फरार हो गए। सचिव की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है।
समिति की सुरक्षा में नियुक्त कर्मचारी ओमप्रकाश सोमवार सुबह जब समिति पर पहुंचे तो भंडारण कक्ष का ताला टूटा मिला। इसके बाद उन्होंने समिति के सचिव नरेंद्र सिंह को सूचना दी। सचिव ने थाना पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बेचन कुमार सिंह ने घटना की जांच पड़ताल की। सचिव नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा है। सोमवार सुबह नौ बजे समिति की सुरक्षा व देखरेख कर रहे ओमप्रकाश ने फोन करके बताया कि समिति के भंडारण कक्ष का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे। देखा भंडारण कक्ष से एक लाख 10 हजार सात सौ रुपये कीमत की डीएपी की 82 बोरी व पांच हजार पांच सौ रुपये की कीमत यूरिया की 20 बोरी गोदाम से गायब मिली हैं। इसे लेकर समिति से चोरी हुई घटना के संबंध प्रार्थना पत्र दे दिया गया है।