दो फोटो उपलब्ध कराए जाएंगे।
शहर में 40 गेस्टहाउस संचालित, अधिकांश में पार्किंग का इंतजाम ही नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी
इटावा। 23 को देवोत्थान एकादशी के बाद से सहालग से खासा जोर पकड़ा है। घरों में शादी की तैयारियों को लेकर धूम मची है। खुशियों के बीच हर दिन चौपट हुई शहरी की यातायात व्यवस्था लोगों के लिए लोगों के लिए सिरदर्द बनी है।
बरात की निकासी के दौरान शहर के ज्यादातर गेस्ट हाउसों में पार्किंग की व्यवस्था न होने से सड़कों पर वाहन खड़े किए जा रहे हैं। इससे लोगों को जाम में फंसकर आना-जाना पड़ रहा है। भारी मुनाफा देखकर शहर में गली-गली गेस्ट हाउस खोलने की होड़ मची है। बिना मानकों के गेस्ट हाउसों का संचालन किया जा रहा है।
नगर पालिका परिक्षेत्र में ही 40 गेस्टहाउस संचालित हैं। हैरत की बात यह है कि नियम के बावजूद इनमें से अधिकांश में पार्किंग का इंतजाम नहीं है। यही वजह है कि इस समय सहालत तेज होने पर इन गेस्टहाउसों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है।
पार्किंग का पर्याप्त इंतजाम न होने की वजह से कार्यक्रम में आने वाले लोग बाइक कारों को सड़कों और फुटपाथों पर ही अपनी गाड़ी कर दे रहे हैं। ऐसे में शाम से ही शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है।
बरात निकलने के दौरान तो स्थिति और भी खराब हो जाती है। रोजाना यह हाल रहता है कि एक किलोमीटर की दूरी भी कार सवार 15-20 मिनट तक में पार कर पा रहे हैं। बुधवार रात तखिया चौराहे पर स्थित गेस्टहाउसों में यही नजारा देखने को मिला। यहां पार्किंग की व्यवस्था न होने की वजह से सड़क के दोनों तरफ कारें खड़ी हो जाती हैं।
उधर, ऑटो और ई-रिक्शा भी जाम में कोढ़ का काम करते हैं। यही स्थिति नौरंगाबाद चौकी से पक्के तालाब चौराहे रोड पर स्थित शादी समारोह स्थलों की भी है। वहीं, गाड़ीपुरा चौराहे के पास भी यही नजारा देखने को मिलता है। शाम होते ही इन स्थलों के पास यातायात पुलिस सक्रिय तो नजर आती है, लेकिन जाम खुलवाने की मशक्कत में उनके भी हाथ-पांव फूल जाते हैं।
फोटो 20
बाजारों में भीपार्किंग इंतजाम
सहालग के दिनों में बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में बाजार में कहीं पर पार्किंग की व्यवस्था न होने की वजह से दिनभर लोग जाम की समस्या से जूझते रहते हैं। बजाजा लाइन, नगर पालिका चौराहा, तहसील चौराहे पर दिनभर वाहन रेंगते नजर आते हैं।
रामनगर फाटक बंद होने से मालगोदाम रोड पर बढ़ा दबाव
रामनगर फाटक पर फ्लाईओवर बनवाया जा रहा है। ऐसे में फाटक 22 नवंबर को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इससे विजयनगर, रामनगर, फ्रेंड्स कॉलोनी आदि के लोग अब गुरु तेग बहादुर पुल से ही निकल रहे हैं। ऐसे में पुल और माल गोदाम रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। इस वजह से दिनभर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है।
कोट
सभी गेस्टहाउस संचालकों को दोबारा नोटिस भेजे जाएंगे। अधिकारियों को अवगत कराकर सभी गेस्ट हाउसों को पार्किंग की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए जाएंगे। इसके अलावा जिन गेस्टहाउस संचालकों ने पंजीकरण नहीं करा रखा है, उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। – विनय मणी त्रिपाठी, ईओ