इटावा। सांसद ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ तहसील सभागार में चौपाल लगाकर समस्याएं सुनीं। सबसे ज्यादा लोग राजस्व की समस्याओं को लेकर आए। सांसद ने सभी अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
तहसील में 12 बजे से सांसद का कार्यक्रम का था, लेकिन वह करीब एक घंटा देरी से पहुंचे। ऐसे में बड़ी संख्या में फरियादी उनका इंतजार करते रहे। सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया के सामने सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग से जुड़ी आईं।
चकबंदी और नाप जोक की शिकायतें भी आईं। कई लोगों ने लेखपालों की शिकायत करते हुए बताया कि दाखिल खारिज की पैमाइश के नाम पर लेखपाल परेशान करते हैं। अपराध से जुड़ कुछ शिकायतें भी आईं। लोगों ने थानों में सुनवाई न होने की बात कही। सांसद ने सभी अधिकारियों को जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को बार-बार चक्कर न काटने पड़ें। इसका विशेष ध्यान रहे। बैठक में एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव, ईओ विनय मणि त्रिपाठी, डीएसओ सीमा त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता बिजली श्रीप्रकाश के साथ कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, महामंत्री शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, अन्नू गुप्ता आदि मौजूद रहे।